+91
Home >

About us

श्री नर्मदा अन्नपूर्णा योजना SNFBH ग्रुप की एक आर्थिक और सामाजिक योजना है इस योजना का उद्देश्य समाज के हर तबके को खासकर महिलाओं को शुध्द और स्वस्थ खाना परोसना और ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना है । इस योजना का मिशन है पूरे भारतवर्ष में प्रत्यक्ष रूप से 50000 और अप्रत्यक्ष रूप से 200000 लोगों को रोजगार देना है | यह योजना पारिवारिक व्यवस्था की रीड है तथा यह योजना उन महिलाओं को आत्मनिर्भर और मजबूत बनाने का कार्य कर रही है जो सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़ीं है |

"कोई भूखा नही सोएगा " अर्थात् हम लोगों का यह प्रयास है कि जिस शहर में भी यह योजना चल रही है, उस शहर में बच्चें, महिलाएं व बुजुर्ग बिना खाए ना सोए ।

इसी संकल्प के साथ यह शुरुआत है ।

इस योजना के संस्थापक श्री हेम नारायण तिवारी जी हैं उनका उद्देश्य ही है समाज के निचले पायदान तक उच्च गुणवत्ता के भोजन की व्यवस्था करना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना खास तौर पर महिलाओं को जो की आधी आबादी का नेतृत्व करती है ।

इनका लक्ष्य हर किसी के लिए स्वादिष्ट, स्वस्थ और किफायती उत्पाद वितरित करना है | श्री हेम नारायण तिवारी जी पूरे भारतवर्ष के एफएमसीजी उत्पादों जैसे चाय, कॉफी, मिल्क, पानी, नमकीन, मिठाइयाँ और खाद्य व्यंजन बनाने में विश्वास रखते हैं जो सभी को पसंद आते हैं ।

श्री नर्मदा समूह के पास एक ईको सिस्टम बनाने की दूरदृष्टि है हमारे देश वंचितों को स्थायी आजीविका प्रदान करना और बड़े उद्यमियों के निर्माण के लिए एक मंच की सुविधा प्रदान करना है |

श्री हेम नारायण तिवारी जी का अनुभव इस क्षेत्र में बहुत अच्छा रहा है पिछले 5 साल से एफएमसीजी के फील्ड में सक्रिय हैं अच्छे गुणवत्ता का उत्पादन इनका लक्ष्य रहा है ।

Founder ⇒ Mr. Hem Narayan Tiwari

श्री नर्मदा अन्नपूर्णा योजना " कोई भूखा नही सोएगा " इस योजना का लक्ष्य समाज के हर वर्ग को उच्च गुणवत्ता का फूड प्रोडक्ट उपलब्ध कराना और ज्यादा से ज्यादा लोगों को आत्मनिर्भर बनाना है, खासतौर पर उन महिलाओं को जो अपने हुनर के माध्यम से बहुत कुछ करना चाहती हैं,

लेकिन आर्थिक रूप से सक्षम नही है या कोई अच्छा प्लेटफार्म नही मिल पाता है | यह योजना फूड वैन और फूड कार्ट बनाकर उपयुक्त स्थान पर उसे रखती है और एक सेंट्रलाइज्ड किचन के माध्यम से फाइव स्टार होटल लेवल का फूड प्रोडक्ट कार्ट पर सर्व किया जाता है |

फ्रेंचाइजी ओनर को प्रॉपर ट्रेनिंग दिया जाता है मार्केटिगं सपोर्ट के लिए एक कार्ट पर एक मार्केटिगं स्टाफ और बैंक पर दो मार्केटिगं स्टाफ दिया जाता है जो आपके कार्ट की और बैंक की प्रॉपर मार्केटिगं करते हैं और कंपनी समय समय पर सोशल मीडिया प्रमोशन करती रहती है ।

€1,00,000/-

Zero Investment

Franchise Owner Prevence /

SNFBH Owner

Franchise Owner

SNFBH

Franchise Owner

Only from Narmada Kitchen

Valid for 5 years

6:00 A.M. to 12:00 P.M. SNFBH

100%

FEE (REFUNDABLE)

INVESTMENT

LOCATION

STAFF

STAFF TRAINING

RESPONSIBILITY & SECURITY

FOOD ITEMS

AGREEMENT

TIMING

DRESS CODE

ROYALTY

€ 3,00,000/-

Zero Investment

Franchise Owner Reference /
SNFBH Owner

Franchise Owner

SNFBH

Franchise Owner

Only from Narmada Kitchen

Valid for 5 years

6:00 A.M. to 12:00 P.M. SNFBH

100%

  1. ➣ ज्यादा से ज्यादा रोजगार सृजन करना प्रत्यक्ष रूप से 50000 और अप्रत्यक्ष रूप से 2 लाख लोगों को रोजगार देना
  2. ➣ बहुत कम लागत या बहुत कम पूंजी निवेश में एक अच्छा रोजगार प्लेटफार्म देना
  3. ➣ फुल मार्केटिगं सपोर्ट
  4. ➣ माडर्न सेंट्रलाइज्ड किचन
  5. ➣ 'उच्च गुणवत्ता का फूड
  6. ➣ जीरो इन्वेस्टमेंट
  7. ➣ सिक्योरिटी रिफंडेबल
  8. ➣ फुल ट्रेनिगं एंड सर्टिफिकेशन

➣ ₹99 में कंप्लीट बफेट जिसमें 15 प्रकार के व्यंजन की व्यवस्था है |

➣ लगभग 500 प्रकार का व्यंजन जिनकी गुणवत्ता फाइव स्टार होटल के लेवल की है ।

➣ फ्रेंचाइजी ऑनर के घर अगर किसी लड़की की शादी हो तो उसकी कंप्लीट कैटरिंग कंपनी फ्री करेगी ।

➣ सुबह की हेल्थ ड्रिंक से लेकर रात्रि के भोजन तक की व्यवस्था है |

➣ किसी विद्यार्थी के घर से अगर पैसे आने में देर हो जाए तो उनको एक-दो दिन खाने की फ्री व्यवस्था है ।

➣ यदि कोई मरीज अस्पताल में भर्ती हो या उसके साथ कोई परिजन हो और उनके पास पैसों की कमी हो जाए या चोरी हो जाए तो एक-दो दिन उनके खाने की फ्री व्यवस्था है ।

➣ कोई बस यात्री या रेलवे यात्री का पाकेट कट जाए या उसके पैसे खो जाए तो उनके खाने की फ्री व्यवस्था है ।

➣ महिला सफाईकर्मी, महिला पुलिसककर्मी और महिला स्वास्थ्यकर्मी के लिये खाने में 50% छूट की व्यवस्था है |

Chat with Us

Fallow Us

Up to 15% discount on your first order